बेलारूस में कोरोना के 1,563 ताजा मामले

1,563 fresh cases of corona in Belarus
बेलारूस में कोरोना के 1,563 ताजा मामले
बेलारूस में कोरोना के 1,563 ताजा मामले
हाईलाइट
  • बेलारूस में कोरोना के 1
  • 563 ताजा मामले

मिन्स्क, 26 नवंबर (आईएएनएस)। बेलारूस ने गुरुवार को 1,563 नए कोविड -19 मामलों की सूचना दी, इस तरह से देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,30,012 पहुंच गई।

मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 1,317 मामले दर्ज हुए हैं।

सिन्हुआ ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से यहां नौ लोगों की मौत हो गई। देश में मौत का कुल आंकड़ा 1,128 हो गया।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार तक देश भर में वायरस के लिए 3,158,352 परीक्षण किए गए हैं, जिनमें पिछले 24 घंटों में 35,174 शामिल हैं।

एएनएम

Created On :   26 Nov 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story