फ्रांस में दर्ज हुए कोविड के 16,282 नए मामले, 381 मौतें

16,282 new cases of Kovid recorded in France, 381 deaths
फ्रांस में दर्ज हुए कोविड के 16,282 नए मामले, 381 मौतें
फ्रांस में दर्ज हुए कोविड के 16,282 नए मामले, 381 मौतें
हाईलाइट
  • फ्रांस में दर्ज हुए कोविड के 16
  • 282 नए मामले
  • 381 मौतें

पेरिस, 26 नवंबर (आईएएनएस) फ्रांस में बुधवार को 24 घंटे की अवधि में कोविड-19 के 16,282 नए मामले और 381 मौतें दर्ज की गईं, वहीं देश की स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव लगातार कम हो रहा है। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, महामारी की शुरुआत के बाद से 21,70,097 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं और उनमें से 50,618 लोग मारे गए हैं। फ्रांस अब संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत और ब्राजील के बाद कुल कोविड-19 मामलों की संख्या के हिसाब से चौथे स्थान पर है।

देश में बुधवार को 29,972 कोविड मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया (मंगलवार से 650 कम), यह आंकड़ा मध्य नवंबर के बाद से गिरावट की पुष्टि करता है। अस्पताल में भर्ती मरीजों में 4,148 आईसीयू में हैं।

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मंगलवार शाम को कहा कि महामारी की दूसरी लहर का चरम बीत चुका है, जिसके बाद 28 नवंबर से सामान्य स्थिति धीरे-धीरे वापस आ जाएगी।

देश में 30 अक्टूबर से लागू लॉकडाउन को 15 दिसंबर को हटा दिया जाएगा, लेकिन इसके लिए नए संक्रमण प्रति दिन 5,000 से नीचे दर्ज होने चाहिए। सिनेमाघरों, संग्रहालयों को लॉकडाउन के बाद सख्त स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के तहत फिर से खोलने की अनुमति होगी।

राष्ट्रपति ने चेतावनी दी कि सामान्य में वापसी सिर्फ कल के लिए नहीं है .. हमें अपने प्रयासों को जारी रखना चाहिए।

जैसा कि दुनिया महामारी से संघर्ष कर रही है, वहीं फ्रांस, चीन, रूस, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका सहित कई देश वैक्सीन बनाने की दौड़ में हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेबसाइट के अनुसार, 12 नवंबर तक दुनिया भर में 212 कोविड-19 उम्मीदवारों द्वारा वैक्सीन विकसित किए जा रहे थे, और उनमें से 48 क्लिनिकल ट्रायल में थे।

एमएनएस-एसकेपी

Created On :   26 Nov 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story