इटली में कोविड-19 के 18,887 नए मामले दर्ज

18,887 new cases of Kovid-19 registered in Italy
इटली में कोविड-19 के 18,887 नए मामले दर्ज
इटली में कोविड-19 के 18,887 नए मामले दर्ज
हाईलाइट
  • इटली में कोविड-19 के 18
  • 887 नए मामले दर्ज

रोम, 7 दिसंबर (आईएएनएस) इटली में कोविड-19 के 18,887 नए मामले सामने आए हैं, जिनके साथ देश में संक्रमण के कुल आंकड़े बढ़कर 1,728,878 हो गए हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने नवीनतम अपडेट में दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नए मामलों के अलावा रविवार को और 564 मौतों की पुष्टि हुई, जिनके साथ मृतकों का कुल आंकड़ा 60,078 तक पहुंच गया।

स्वास्थ्य मंत्री रॉबटरे स्पेरंजा ने पुष्टि की है कि राष्ट्रीय कोरोनावायरस वैक्सीनेशन अभियान में 2021 की पहली तिमाही में करीब 4 करोड़ लोगों को 20.2 करोड़ खुराक की पहली किश्त दी जा सकती है।

संसद के समक्ष योजना का अनावरण करते हुए स्पेरंजा ने समझाया कि यह वैक्सीन नि: शुल्क और स्वैच्छिक होगा।

एमएनएस-एसकेपी

Created On :   7 Dec 2020 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story