मप्र में 2 और कोरोना पीड़ितों की पुष्टि

- मप्र में 2 और कोरोना पीड़ितों की पुष्टि
भोपाल, 24 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में दो और लोगों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें एक ग्वालियर और दूसरा शिवपुरी का है। इस तरह राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है।
ग्वालियर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एस. के. वर्मा ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि ग्वालियर के एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित (बॉर्डर लाइन) होने की पुष्टि हुई है। उसे आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। मरीज के नमूनों का दोबारा परीक्षण कराया जा रहा है।
शिवपुरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए. एल. शर्मा के अनुसार, जिस मरीज के नमूने पाजिटिव आए हैं, वह पिछले दिनों ही दुबई से लौटा है। उसे आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। उसके परिवार की तीन सदस्यों की भी जांच कराई जा रही है। उन्हें भी आइसोलेट किया गया है।
राज्य में इससे पहले सात लोगों के कोरोना वायरस पीड़ित होने की पुष्टि हो चुकी है। जबलपुर में छह और भोपाल में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से पीड़ित मिला है। सभी का इलाज जारी है। अब ग्वालियर व शिवपुरी में एक-एक मरीज मिला है। कुल मिलाकर राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या नौ हो गई है ।
Created On :   24 March 2020 7:01 PM IST