बंगाल में कोविड-19 के 3 मामले

3 cases of Kovid-19 in Bengal
बंगाल में कोविड-19 के 3 मामले
बंगाल में कोविड-19 के 3 मामले
हाईलाइट
  • बंगाल में कोविड-19 के 3 मामले

कोलकाता, 21 मार्च (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़कर तीन हो गए हैं। तीसरा मामला हावड़ा के उत्तरी 24 परगना का है। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी।

कोविड-19 से संक्रमित पाई गई महिला की उम्र 20 वर्ष के आसपास है। वह 15 मार्च को स्कॉटलैंड से आई थी।

उसे राज्य के संक्रामक रोगों का इलाज करने वाले अस्पताल आईडी हॉस्पिटल बेलियाघाट के एक अलग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने कहा कि उसके परिवार के सदस्यों को घर से बाहर न निकलने के लिए कहा गया है।

महिला के परिवार के अनुसार, वह स्कॉटलैंड से लौटने के बाद से ही घर में अलग-थलग थी।

हालांकि, उसे खांसी और बुखार हो गया और गुरुवार को आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

युवती के रक्त के नमुने जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कोलेरा एंड एंट्रिक डीजिज (एनआईसीईडी) को शुक्रवार को भेजा गया। जहां टेस्ट पॉजिटिव आया।

Created On :   21 March 2020 8:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story