तमिलनाडु में कोविड-19 के 3 नए मामले, कुल 26 हुआ आंकड़ा

3 new cases of Kovid-19 in Tamil Nadu, total 26 figures
तमिलनाडु में कोविड-19 के 3 नए मामले, कुल 26 हुआ आंकड़ा
तमिलनाडु में कोविड-19 के 3 नए मामले, कुल 26 हुआ आंकड़ा
हाईलाइट
  • तमिलनाडु में कोविड-19 के 3 नए मामले
  • कुल 26 हुआ आंकड़ा

चेन्नई, 26 मार्च (आईएएनएस)। तमिलनाडु में कोरोनावायरस संक्रमण के तीन नए मामलों की पुष्टि होने के बाद राज्य में अब तक कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर ने कहा कि राज्य में संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 18, 63 और 66 वर्ष के तीन पुरुष शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि 66 वर्षीय स्थानीय पुरुष थाईलैंड के यात्रियों के संपर्क में आया था और उसे पेरुंदुरई के अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।

वहीं, अन्य मामले में दुबई से लौटे 63 वर्षीय पुरुष को वलजाह के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उसके संपर्क में आने वाले 18 वर्षीय युवक का यहां के राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

अब तक संक्रमित पाए गए 26 व्यक्तियों में से एक पूर्ण रूप से स्वस्थ है, जबकि एक अन्य की बुधवार को मौत हो गई।

विजयभास्कार ने कहा, ठीक हुए व्यक्ति को जल्दी ही छुट्टी दे दी जाएगी। उपचार के बाद टेस्ट में वह कोविड-19 से संक्रमित नहीं पाया गया है।

Created On :   26 March 2020 5:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story