केरल में कोरोना के 5,376 नए मामले, फिर 31 मौतें

By - Bhaskar Hindi |3 Dec 2020 8:00 PM IST
केरल में कोरोना के 5,376 नए मामले, फिर 31 मौतें
हाईलाइट
- केरल में कोरोना के 5
- 376 नए मामले
- फिर 31 मौतें
तिरुवनंतपुरम, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने गुरुवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में 60,476 नमूनों की जांच में 5,376 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
उन्होंने यह भी कहा कि 5,590 लोग ठीक हो चुकेहैं। कुल 5,56,378 मरीज ठीक हो गए, जबकि 61,209 सक्रिय मामले हैं।
फिर 31 कोविद मरीजों की मौत की सूचना मिली है। अब तक 2,329 मरीजों की मौत हो चुकी है।
अस्पतालों में 15,256 लोग भर्ती हैं। इस समय 473 हॉटस्पॉट हैं।
एसजीके
Created On :   4 Dec 2020 1:30 AM IST
Tags
Next Story