केरल में कोरोना के 6,316 नए मामले

By - Bhaskar Hindi |2 Dec 2020 8:00 PM IST
केरल में कोरोना के 6,316 नए मामले
हाईलाइट
- केरल में कोरोना के 6
- 316 नए मामले
तिरुवनंतपुरम, 3 दिसंबर (आईएएनएस) केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने बुधवार को कहा कि 56,993 नमूनों को जांच के लिए भेजे जाने के बाद पिछले 24 घंटे में 6,316 लोग कोविड पॉजिटिव निकले।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, फिर 5,924 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। कोरोना से उबरने वालों की कुल संख्या 5,50,788 हो गई है।
इस समय राज्य में 61,445 सक्रिय मामले हैं।
इस बीच, पिछले 24 घंटों में 28 संक्रमित लोगों ने दम तोड़ दिया। वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 2,298 हो गई। राज्यभर में इस समय 3,09,280 लोग निगरानी में हैं, जिनमें विभिन्न अस्पतालों में 15,262 लोग हैं।
एसजीके
Created On :   3 Dec 2020 1:30 AM IST
Tags
Next Story