केरल में कोरोना के 7,007 नए मामले, शाहरुख ने डोनेट किए मास्क

By - Bhaskar Hindi |11 Nov 2020 4:32 PM IST
केरल में कोरोना के 7,007 नए मामले, शाहरुख ने डोनेट किए मास्क
हाईलाइट
- केरल में कोरोना के 7
- 007 नए मामले
- शाहरुख ने डोनेट किए मास्क
तिरुवनंतपुरम, 11 नवंबर (आईएएनएस)। केरल में बुधवार को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 7,007 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने इस राज्य को 20,000 एन-95 मास्क डोनेट किए हैं।
बुधवार को प्राप्त सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में इस दौरान 7,252 लोग कोरोना से उबर चुके हैं, जिससे राज्य में वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,22,410 हो गई है।
अभी सक्रिय मामलों की संख्या 78,420 है। बीते 24 घंटों में राज्य में 29 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना से अब तक कुल 1,771 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य में 19,034 अस्पताल में 3,15,246 मरीज निगरानी में रखे गए हैं।
राज्य में 622 हॉस्पॉट चिन्हित किए गए हैं।
एवाईवी/आरएचए
Created On :   11 Nov 2020 10:02 PM IST
Tags
Next Story












