कोविड-19 से मुकाबले के लिए 75 फीसदी लोग धो रहे हाथ : सर्वे

75% people washing hands to compete with Kovid-19: survey
कोविड-19 से मुकाबले के लिए 75 फीसदी लोग धो रहे हाथ : सर्वे
कोविड-19 से मुकाबले के लिए 75 फीसदी लोग धो रहे हाथ : सर्वे
हाईलाइट
  • कोविड-19 से मुकाबले के लिए 75 फीसदी लोग धो रहे हाथ : सर्वे

नई दिल्ली, 24 मार्च (आईएएनएस)। बार-बार हाथ धोना कोरोना वायरस से सुरक्षा के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक साबित हुआ है। आईएएनएस-सी वोटर-गैलप इंटरनेशनल एसोसिएशन कोविड-19 के सर्वे में दुनिया भर से हिस्सा लेने वाले 75 फीसदी लोगों ने कहा है कि इस घातक वायरस से बचाव करने के लिए उन्होंने हैंडवाशिंग को अपनाया है।

22 देशों में 20,000 लोगों पर किए गए सर्वे में सामने आया है कि ऑस्ट्रियाई लोगों ने हैंडवाशिंग को सबसे ज्यादा अपनाया है। वहां 91 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्होंने कोविड-19 वायरस से सुरक्षा के लिए बार-बार हाथ धोए हैं।

ऑस्ट्रिया के बाद बुल्गारिया का स्थान रहा, जहां 89 फीसदी उत्तरदाताओं ने कहा कि वे हैंडवाशिंग का इस्तेमाल करते हैं।

भारत इस मामले में तीसरे नंबर पर रहा। यहां 72 फीसदी लोगों ने कहा कि वे घातक वायरस से सुरक्षा के लिए हैंडवाशिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं। जबकि पाकिस्तान में ऐसे लोगों का प्रतिशत 59 है, जिन्होंने हैंडवाशिंग को नहीं अपनाया है।

पाकिस्तान की तरह तुर्की में 57 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्होंने कोरोनावायरस के संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा के लिए हैंडवाशिंग को नहीं अपनाया है।

Created On :   24 March 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story