अमेरिका में करीब 550,000 बच्चे कोविड-19 से संक्रमित

About 550,000 children infected with Kovid-19 in US
अमेरिका में करीब 550,000 बच्चे कोविड-19 से संक्रमित
अमेरिका में करीब 550,000 बच्चे कोविड-19 से संक्रमित
हाईलाइट
  • अमेरिका में करीब 550
  • 000 बच्चे कोविड-19 से संक्रमित

वाशिंगटन, 16 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स और चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद से करीब 550,000 बच्चे इससे संक्रमित हुए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 27 अगस्त से 10 सितंबर तक कुल 72,993 बच्चों के नए मामले सामने आए हैं, जो दो सप्ताह में बच्चों के मामलों में 15 फीसदी की वृद्धि है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि, अब तक संयुक्त राज्य में बच्चों के कोविड-19 संक्रमण के कुल 549,432 मामले सामने आए हैं और कुल मामलों में बच्चों के मामले 10 प्रतिशत भागीदार हैं।

जनसंख्या में प्रति 100,000 बच्चों पर कुल मामले 729 है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि, अस्पतालों में रिपोर्ट किए गए बच्चे के मामले 0.6 से 3.6 प्रतिशत और कोविड-19 से हुई मौतों के 0 से 0.3 प्रतिशत हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है, इस समय, ऐसा प्रतीत होता है कि कोविड-19 के कारण बच्चों में गंभीर बीमारी दुर्लभ है। हालांकि, राज्यों को कोविड-19 मामलों, टेस्ट, अस्पताल, और मृत्यु और उम्र के आधार पर विस्तृत रिपोर्ट प्रदान करते रहना चाहिए, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर कोविड-19 के प्रभावों पर निगरानी रखी जा सके।

एमएनएस

Created On :   16 Sep 2020 4:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story