कोरोना महामारी के बीच इजरायल में सभी धर्मस्थल बंद

- कोरोना महामारी के बीच इजरायल में सभी धर्मस्थल बंद
जेरूसलम, 25 मार्च (आईएएनएस)। नोवेल कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच इजरायल ने सभी धर्मस्थलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय और स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को घोषणा की प्रधार्थना की अनुमति मस्जिदों, सिनागोग्यूस और चर्चो के अंदर नहीं बल्कि बाहर होगी और वह भी अधिकतम दस लोगों के लिए जो कम से कम दो-दो मीटर के फासले पर खड़े होकर प्रार्थना कर सकेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नया आपात कानून बुधवार अपराह्न् से प्रभावी हो गया है। इसके अलावा घर से 100 मीटिर से अधिक दूर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सिर्फ दवा, खाद्य सामग्री खरीदने और स्वास्थ्य देखभाल के लिए बाहर जाने की अनुमति है। शारीरिक रूप से अक्षम लोगों की मदद के लिए भी बाहर निकलने की अनुमति है।
इसके अतिरिक्त एक कार में सिर्फ दो लोग ही यात्रा कर सकते हैं, जबकि सार्वजनिक परिवहन सिर्फ 25 प्रतिशत ही चलेंगे।
Created On :   25 March 2020 10:30 PM IST