कोविड-19 राहत कोष में दान के लिए अमरिंदर ने की अपील

Amarinder appeals for donations to Kovid-19 relief fund
कोविड-19 राहत कोष में दान के लिए अमरिंदर ने की अपील
कोविड-19 राहत कोष में दान के लिए अमरिंदर ने की अपील
हाईलाइट
  • कोविड-19 राहत कोष में दान के लिए अमरिंदर ने की अपील

चंडीगढ़, 25 मार्च (आईएएनएस)। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य में कोरोनावायरस संकट से लड़ने के लिए पंजाब मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष की स्थापना की है, ताकि लोग इसमें अपना योगदान दे सकें। इसके साथ ही बैंक अकाउंट की जानकारी भी साझा की गई है।

लोगों से योगदान करने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह इस तरह के दान को, जो मुख्यमंत्री राहत कोष में दी जाएगी उसे आयकर से छूट दें।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा कि कोविड राहत कोष अकाउंट में लोगों द्वारा जल्द एवं आसानी से ट्रांसफर करने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ई-ट्रांसफर की व्यवस्था की जाएगी।

सभी योगदान पंजाब मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष में किया जाएगा। इसके लिए एचडीएफसी बैंक का अकाउंट नंबर- 50100333026124, आईएफएससी कोड - एचडीएफसी0000213, स्विफ्ट कोड- एचडीएफसीआईएनबीब, शाखा कोड- 0213 और शाखा नाम- चंडीगढ़, सेक्टर 17-उ उपलब्ध कराया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, संकट की घड़ी में सरकार और पंजाबी साथियों की सहायता करने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया काफी हद तक परिस्थितियों को सुधार सकती हैं।

वहीं मानवता का परिचय देते हुए राधा स्वामी सत्संग ब्यास और संत निरंकारी मिशन ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए मंगलवार को पंजाब सरकार को अपना सत्संग घर और निरंकारी भवन का उपयोग करने की पेशकश की है।

Created On :   25 March 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story