आंध्र ने कोविड वैक्सीन वितरण के लिए संचालन समिति का गठन किया

Andhra constitutes Steering Committee for distribution of Covid Vaccine
आंध्र ने कोविड वैक्सीन वितरण के लिए संचालन समिति का गठन किया
आंध्र ने कोविड वैक्सीन वितरण के लिए संचालन समिति का गठन किया
हाईलाइट
  • आंध्र ने कोविड वैक्सीन वितरण के लिए संचालन समिति का गठन किया

अमरावती, 11 नवंबर (आईएएनएस)। आंध्रप्रदेश सरकार ने कोविड वैक्सीन तैयार होने की स्थिति में इसके वितरण की रूपरेखा तैयार करने के लिए 18 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया है।

उद्योग मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी ने कहा, हमारी सरकार ने कोविड-19 के वितरण की रूपरेखा तैयार करने के लिए 18 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया है।

रेड्डी ने कहा कि जब भी वैक्सीन तैयार होगी, सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा।

पिछले कुछ दिनों से, आंध्रप्रदेश में संक्रमण के मामलों में कमी आई है। कुछ दिन पहले यहां एक दिन में 10,000 मामले आ रहे थे और अब एक दिन में औसतन 2000 के करीब मामले आ रहे हैं।

राज्य में अभी कोरोना के 20,958 सक्रिय मामले हैं।

आरएचए/एएनएम

Created On :   11 Nov 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story