बिहार : क्वारंटाइन केंद्र में आत्महत्या करने वाला मजदूर निकला कोरोना पॉजिटिव
हाजीपुर, 21 मई (आईएएनएस)। बिहार के वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक क्वारंटाइन केंद्र में बुधवार की शाम एक व्यक्ति ने अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अब गुरुवार को मृतक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि हाजीपुर में राजकीय अंबेडकर आवासीय बालिका विद्यालय में बने क्वारंटाइन केंद्र में 30 साल के प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अब उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वैशाली के सिविल सर्जन इंद्रदेव रंजन ने बताया कि खुदकुशी करने वाला प्रवासी मजदूर दो दिन पहले ही दिल्ली से वैशाली लौटा था, जिसे हाजीपुर के क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया था। बुधवार को उसका सैंपल लिया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि मृतक मानसिक तनाव में था।
Created On :   21 May 2020 4:00 PM IST