पटना के रिम्स को अधिक टेस्टिंग किट उपलब्ध कराएगी केन्द्र सरकार : चौबे

- पटना के रिम्स को अधिक टेस्टिंग किट उपलब्ध कराएगी केन्द्र सरकार : चौबे
पटना, 27 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए बिहार सरकार को केंद्र सरकार पर्याप्त टेस्टिंग किट और चिकित्सा उकरण उपलब्ध कराएगी।
चौबे ने यह भरोसा शुक्रवार को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और रिम्स, पटना के डायरेक्टर को दिया।
गौरतलब है कि राजेन्द्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पटना के डायरेक्टर ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया था कि संस्थान को और अधिक संख्या में टेस्टिंग किट और चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए जाएं, ताकि कोरोनावायरस से लड़ा जा सके।
राज्य में कोरोना से लड़ने के लिए की गई तैयारियों के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री ने बक्सर, कैमूर, रोहतास और गृह क्षेत्र भागलपुर के डीएम से भी बातचीत की और मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। भागलपुर डीएम के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री ने भागलपुर मेडिकल कॉलेज में टेस्टिंग सेंटर की व्यवस्था करने की मांग मान ली और आईसीएमआर एडीजी को इस संदर्भ में निर्देश दे दिया।
इस बीच केंद्रीय मंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर में कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव और इलाज की समुचित व्यवस्था के लिए अपने सांसद निधि से बक्सर जिले को एक करोड़ रुपये और 25-25 लाख रुपये रामगढ़ (कैमूर) और दिनारा (रोहतास) विधानसभाओं को देने की अनुशंसा की है।
Created On :   27 March 2020 3:00 PM IST