पृथ्वी का अवलोकन करने के लिए चीन ने लॉन्च किया नया उपग्रह

China launches new satellite to observe Earth
पृथ्वी का अवलोकन करने के लिए चीन ने लॉन्च किया नया उपग्रह
पृथ्वी का अवलोकन करने के लिए चीन ने लॉन्च किया नया उपग्रह
हाईलाइट
  • पृथ्वी का अवलोकन करने के लिए चीन ने लॉन्च किया नया उपग्रह

बीजिंग, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। चीन ने रविवार को सिचुआन प्रांत में जिचांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से एक नया उपग्रह लॉन्च किया है जिससे पृथ्वी का अवलोकन किया जा सके।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि यह प्रक्षेपण रविवार सुबह 11.58 बजे किया गया।

उपग्रह, गोफेन-14, को एक लॉन्ग मार्च-3 बी वाहक रॉकेट द्वारा कक्षा में भेजा गया।

रविवार का प्रक्षेपण लॉन्ग मार्च रॉकेट श्रृंखला का 354 वां मिशन था।

एसकेपी

Created On :   7 Dec 2020 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story