चीनी परंपरागत चिकित्सा ने कोविड-19 मरीज के इलाज में बड़ी भूमिका निभाई

Chinese traditional medicine played a big role in treating Kovid-19 patient
चीनी परंपरागत चिकित्सा ने कोविड-19 मरीज के इलाज में बड़ी भूमिका निभाई
चीनी परंपरागत चिकित्सा ने कोविड-19 मरीज के इलाज में बड़ी भूमिका निभाई
हाईलाइट
  • चीनी परंपरागत चिकित्सा ने कोविड-19 मरीज के इलाज में बड़ी भूमिका निभाई

बीजिंग, 24 मार्च (आईएएनएस)। कोविड-19 संक्रमित रोगियों के इलाज में चीनी परंपरागत चिकित्सा का व्यापक स्तर पर और गहराई से प्रयोग किया गया। इसका प्रभावी दर 90 प्रतिशत से अधिक रहा।

वुहान में चीनी राज्य परिषद सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में चीनी राजकीय परंपरागत चिकित्सा ब्यूरो की प्रमुख यू यानहोंग ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया, चीन में कोविड-19 संक्रमित 74 हजार से अधिक मरीजों ने परंपरागत औषधि का सेवन किया ,जो कुल मरीजों का 91.5 प्रतिशत था। हुपेइ प्रांत में 90 प्रतिशत से अधिक मरीजों ने परंपरागत औषधि का सेवन किया।

उन्होंने बताया कि चीनी परंपरागत औषधि मरीजों के लक्षण को कम करने ,मृत्यु दर घटाने और शारीरिक बहाली में बड़ी भूमिका निभा सकता है।

यू यान होंग ने बताया कि चीनी परंपरागत जगत अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ सहयोग बढ़ाकर बचाव के अनुभव को साझा करने और संबंधित देशों और क्षेत्रों को औषधि प्रदान करने के साथ ही यथासंभव मदद देने को तैयार है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   24 March 2020 5:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story