कोलंबिया की पहली महिला कोरोना से संक्रमित

Colombias first woman infected with corona
कोलंबिया की पहली महिला कोरोना से संक्रमित
कोलंबिया की पहली महिला कोरोना से संक्रमित
हाईलाइट
  • कोलंबिया की पहली महिला कोरोना से संक्रमित

बोगोटा, 25 नवंबर (आईएएनएस)। कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान ड्यूक की पत्नी मारिया जुलियाना रुइज कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई हैं। राष्ट्रपति के कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जानकारी दी कि, आज 24 नवंबर को परीक्षण के परिणाम आए। सैंपल एक दिन पहले लिए गए थे। राष्ट्र की प्रथम महिला कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई। उनमें वायरस के कोई लक्षण नहीं हैं। वो डॉक्टरों की सलाह पर अलग-थलग हो गई हैं और सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं।

महामारी की शुरूआत से समय-समय पर राष्ट्रपति इवान ड्यूक माक्र्वेज और राष्ट्र की प्रथम महिला मारिया जुलियाना रुइज का कोविड-19 के लिए परीक्षण किया गया था।

हाल के हफ्तों में, ड्यूक की पत्नी ने सैन एंड्रेस और उत्तर-पश्चिमी विभाग के द्वीपों का दौरा किया था। इन इलाकों में भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गई थी।

अब तक, कोलंबिया में कोविड-19 के 1,262,494 मामले और बीमारी से 35,677 मौतें हो चुकी हैं।

एसकेपी

Created On :   25 Nov 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story