तेलंगाना में कोरोना के संक्रमण से ज्यादा रिकवरी का सिलसिला जारी

Continuation of more recovery from Corona infection in Telangana
तेलंगाना में कोरोना के संक्रमण से ज्यादा रिकवरी का सिलसिला जारी
तेलंगाना में कोरोना के संक्रमण से ज्यादा रिकवरी का सिलसिला जारी
हाईलाइट
  • तेलंगाना में कोरोना के संक्रमण से ज्यादा रिकवरी का सिलसिला जारी

हैदराबाद, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में कोरोनावायरस के संक्रमण से ज्यादा रिकवरी होने का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटों में 1,918 मरीज इस बीमारी से उबर चुके, जबकि इसी दौरान संक्रमण की संख्या 1,446 रही। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को ये जानकारी दी।

तेलंगाना में रिकवरी रेट बढ़कर 88.45 फीसदी हो गई है, जबकि ये आंकड़ा राष्ट्रीय स्तर पर 87 प्रतिशत है। अब यहां कुल मामलों की संख्या 2,16,238 हो गई है।

राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से आठ नई मौतें हुई, जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 1,241 हो गया। मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत 1.5 फीसदी के मुकाबले 0.57 फीसदी है।

तेलंगाना में कोविड-19 के सक्रिय सदस्यों की संख्या फिलहाल 23,728 है जिसमें से 19,413 क्वारंटीन में हैं।

पिछले 24 घंटों में तेलंगाना में कोविड के 40,056 नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही कुल नमूनों की जांच की संख्या 36,64,152 हो गई है।

ग्रेटर हैदराबाद से अभी भी सबसे ज्यादा मामले रिकॉर्ड हो रहे हैं। यहां एक दिन में 252 मामले सामने आए।

एसकेपी

Created On :   14 Oct 2020 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story