दिल्ली मोहल्ला क्लीनिक में कोरोना का भय

Corona fears at Delhi Mohalla Clinic
दिल्ली मोहल्ला क्लीनिक में कोरोना का भय
दिल्ली मोहल्ला क्लीनिक में कोरोना का भय
हाईलाइट
  • दिल्ली मोहल्ला क्लीनिक में कोरोना का भय

नई दिल्ली, 25 मार्च (आईएएनएस)। कोरोना वायरस का भय अब दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक तक पहुंच चुका है, जहां एक डॉक्टर में कोविड-19 के लक्षण पाए गए हैं। अधिकारियों ने यहां आए आगंतुकों से 15 दिनों के लिए होम-क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा है।

उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) शहादरा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि मौजपुरी के मोहनपुरी क्षेत्र के मोहल्ला क्लीनिक में 12 मार्च से 18 मार्च के बीच जो भी गए थे या वहां मौजूद थे, वे सभी 15 दिनों के लिए होम-क्वारंटाइन में चले जाएं।

इन लोगों को किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर कंट्रोल रूम से संपर्क करने के लिए कहा गया है।

दिल्ली स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार, क्लीनिक को बंद कर दिया गया है और इसे सेनिटाइज किया जा रहा है।

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 35 हो गया है।

Created On :   25 March 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story