बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.36 लाख, फिलहाल 5,502 सक्रिय मरीज

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.36 लाख, फिलहाल 5,502 सक्रिय मरीज
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.36 लाख, फिलहाल 5,502 सक्रिय मरीज
हाईलाइट
  • बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.36 लाख
  • फिलहाल 5
  • 502 सक्रिय मरीज

पटना, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,36,778 पहुंच गई है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें 2,30,001 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं। फिलहाल राज्य में सक्रिय (एक्टिव) मरीजों की संख्या 5,502 है। राज्य में बुधवार को कोरोना के 680 नए मामले सामने आए हैं।

बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 636 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में संक्रमितों के संक्रमणमुक्त होने की दर 97.14 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,26,606 नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इस तरह राज्य में अब तक कुल 1,274 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

पटना में बुधवार को 233 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई, जिससे पटना में कुल मरीजों की संख्या 42,545 तक पहुंच गई है। इनमें से अब तक 40,173 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

एमएनपी/एएनएम

Created On :   2 Dec 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story