भारत में कोरोनावायरस के मामले 96 लाख के करीब

Coronavirus cases in India close to 96 lakhs
भारत में कोरोनावायरस के मामले 96 लाख के करीब
भारत में कोरोनावायरस के मामले 96 लाख के करीब
हाईलाइट
  • भारत में कोरोनावायरस के मामले 96 लाख के करीब

नई दिल्ली, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 36,595 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 95,71,559 हो गई। इसी दौरान इस वायरस से 540 मौतें हुई, जिसके बाद मौतों का आंकड़ा 1,39,188 तक पहुंच गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को ये जानकारी दी।

गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को भारत में कुल मामलों की संख्या में 3 फीसदी और मौतों की संख्या में 2.7 फीसदी की वृद्धि देखी गई।

देश में फिलहाल कोरोनावायरस के 4,16,082 सक्रिय मरीज हैं, 90,16,289 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। पिछले 24 घंटों में 42,916 मरीजों को देश के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

भारत में रिकवरी रेट 94.2 फीसदी, जबकि मृत्यु दर 1.45 फीसदी है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, देश में एक दिन में 11,70,102 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद कुल नमूनों की जांच की संख्या 14,47,27,749 हो गई।

महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां अब तक कोरोनावायरस के 18,37,358 मामले सामने आ चुके हैं और 47,472 मौतें हो चुकी हैं। राज्य में फिलहाल 85,535 सक्रिय मरीज हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के आंकड़ों के अनुसार, देश में 70 फीसदी मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ से दर्ज हुए हैं।

--आईएनएस

एसकेपी

Created On :   4 Dec 2020 5:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story