फ्रांस में कोविड-19 के मामले 17 लाख से अधिक

Covid-19 cases in France exceed 1.7 million
फ्रांस में कोविड-19 के मामले 17 लाख से अधिक
फ्रांस में कोविड-19 के मामले 17 लाख से अधिक
हाईलाइट
  • फ्रांस में कोविड-19 के मामले 17 लाख से अधिक

पेरिस, 8 नवंबर (आईएएनएस)। कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण फ्रांस में संक्रमण की कुल संख्या 1,748,705 हो गई है। वहीं इस वायरस के कारण अब तक यहां 40,000 से अधिक मौतें दर्ज की जा चुकी है। यह जानकारी पब्लिक हेल्थ एजेंसी ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एजेंसी ने शनिवार को कहा कि और 306 लोगों ने वायरस से अपनी जान गंवा दी है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 40,169 हो गई।

वहीं देश में शुक्रवार को दर्ज हुए रिकॉर्ड 86,852 मामलों के साथ कुल आंकड़े 1,748,705 तक पहुंच गए जो शुक्रवार को 1,661,853 था। हालांकि फ्रांसीसी स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह नहीं बताया है कि यह सारे मामले पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए हैं या उससे अधिक अवधि में।

नेशनल पब्लिक हेल्थ एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, टेस्ट के परिणामों का पूरा प्रवाह राष्ट्रीय एसआई-डीईपी कलेक्टर (कोविड-19 स्क्रीनिंग के लिए देश का डिजिटल उपकरण) और पब्लिक हेल्थ फ्रांस के बीच फिर से स्थापित किया गया है। साप्ताहिक संकेतकों के विश्लेषण के साथ ही आंकड़ों में सुधार जारी है और सोमवार (9 नवंबर) को प्रकाशित किया जाएगा।

फ्रांसीसी मीडिया ने बताया कि कई दिनों से संक्रमणों पर डेटा अधूरा है, कंप्यूटर ट्रैफिक जाम टेस्ट परिणामों की रिपोटिर्ंग में बाधा उत्पन्न करता है।

एमएनएस-एसकेपी

Created On :   8 Nov 2020 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story