दुनिया में 5.9 करोड़ से अधिक हुए कोविड मामले : जॉन्स हॉपकिन्स

Covid cases exceeded 59 million in the world: Johns Hopkins
दुनिया में 5.9 करोड़ से अधिक हुए कोविड मामले : जॉन्स हॉपकिन्स
दुनिया में 5.9 करोड़ से अधिक हुए कोविड मामले : जॉन्स हॉपकिन्स
हाईलाइट
  • दुनिया में 5.9 करोड़ से अधिक हुए कोविड मामले : जॉन्स हॉपकिन्स

वाशिंगटन, 24 नवंबर (आईएएनएस)। वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस के मामले 5.9 करोड़ के पार पहुंच गए हैं। जबकि इसके कारण हुई मौतें 13.9 लाख हो गईं हैं। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को ये जानकारी दी।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा मंगलवार को जारी किए गए अपडेट के मुताबिक, दुनिया में अभी कुल मामलों की संख्या 5,91,28,645 और मौतों की संख्या 13,95,658 है।

अमेरिका 1,24,14,292 मामलों और 2,57,651 मौतों के साथ कोरोनावायरस का दुनिया में सबसे अधिक प्रकोप झेल रहा है। वहीं 91,39,865 मामलों के साथ भारत दूसरा सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश है। यहां मरने वालों की संख्या 1,33,738 हो चुकी है। 60,87,608 मामलों वाला ब्राजील तीसरे नंबर पर है, लेकिन यहां अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा 1,69,485 मौतें हुईं हैं।

10 लाख से ज्यादा मामलों वाले देशों में फ्रांस (21,95,940), रूस (20,96,749), स्पेन (15,82,616), यूके (15,31,267), इटली (14,31,795), अर्जेंटीना (13,74,631), कोलम्बिया (12,54,931) और मेक्सिको (10,49,358) हैं।

वहीं मेक्सिको (1,01,926), यूके (55,327), इटली (50,453), फ्रांस (49,312), ईरान (45,255), स्पेन (43,131), अर्जेंटीना (37,122), रूस (36,192), पेरू (35,595), कोलंबिया (35,479) और दक्षिण अफ्रीका (20,968) वे देश हैं जहां अब तक कोरोनावायरस के कारण 20 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   24 Nov 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story