उज्जैन में भी लगा कर्फ्यू

Curfew imposed in Ujjain too
उज्जैन में भी लगा कर्फ्यू
उज्जैन में भी लगा कर्फ्यू
हाईलाइट
  • उज्जैन में भी लगा कर्फ्यू

उज्जैन, 25 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यहां भी बुधवार से कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस तरह अब राज्य के चार जिलों में कर्फ्यू है।

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान पर बीती रात से पूरे देश में लॉक डाउन है। इसका असर मध्य प्रदेश में भी है। वहीं राज्य के जिन जिलों में कोरोना के संक्रमित मरीजों के नमूनों की पॉजिटिव रिपोर्ट आ रही है, वहां कर्फ्यू लगाया जा रहा है।

इसी क्रम में उज्जैन के एक व्यक्ति के नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जिलाधिकारी शशांक मिश्रा ने बुधवार से जिले में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

राज्य में अब कर्फ्यू वाले जिलों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। उज्जैन से पहले भोपाल, जबलपुर व ग्वालियर में कर्फ्यू लगाया जा चुका है।

Created On :   25 March 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story