ब्राजील में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 1 लाख 73 हजार के पार

Death toll from Corona in Brazil crosses 1 lakh 73 thousand
ब्राजील में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 1 लाख 73 हजार के पार
ब्राजील में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 1 लाख 73 हजार के पार
हाईलाइट
  • ब्राजील में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 1 लाख 73 हजार के पार

ब्रासीलिया, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। ब्राजील में पिछले 24 घंटों में 287 कोरोनोवायरस मरीजों की मौत हुई जिसके बाद देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 173,120 हो गई है, जो दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, सोमवार को देश में कोरोनावायरस के 21,138 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद कुल मामले 63,35,878 हो गए।

अमेरिका और भारत के बाद ब्राजील में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस के मामले हैं।

इसके अलावा सोमवार को, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ब्राजील में संक्रमण और मृत्यु दर में तेज वृद्धि पर गहरी चिंता व्यक्त की।

जिनेवा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस एडहोम घेबियस ने कहा कि, मुझे लगता है कि ब्राजील को बहुत गंभीर होना पड़ेगा।

दक्षिण अमेरिकी देश सितंबर और नवंबर के बीच संक्रमण को काबू करने में कामयाब रहा था, लेकिन लॉकडाउन के उपायों में ढील दिए जाने के बाद फिर से संक्रमण बढ़ गया।

एसकेपी

Created On :   1 Dec 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story