अमेरिका में कोविड-19 को लेकर भयवाह स्थिति, 24 घंटों में 225,201 मामले दर्ज

Fearful situation regarding Kovid-19 in America, 225,201 cases registered in 24 hours
अमेरिका में कोविड-19 को लेकर भयवाह स्थिति, 24 घंटों में 225,201 मामले दर्ज
अमेरिका में कोविड-19 को लेकर भयवाह स्थिति, 24 घंटों में 225,201 मामले दर्ज
हाईलाइट
  • अमेरिका में कोविड-19 को लेकर भयवाह स्थिति
  • 24 घंटों में 225
  • 201 मामले दर्ज

वाशिंगटन, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। अमेरिका में कोविड-19 मामलों को लेकर एक भयावह रिकॉर्ड बना है, यहां महज 24 घंटों में 2,25,201 मामले दर्ज हुए हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, महामारी शुरू होने के बाद से ये अब तक के सबसे बड़े एक-दिवसीय मामले हैं।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शनिवार को अपने नए आंकड़ों में बताया कि शुक्रवार को देश में कुल मामलों की संख्या 14,343,430 हो गई है। वहीं इन्हीं 24 घंटों के दौरान देश में 2,506 नई मौतें भी हुईं, इसके बाद देश में कोरोना के कारण कुल मौतों की संख्या 2,78,605 हो गई है। दुनिया में मामलों और मौतों, दोनों की संख्या में अमेरिका शीर्ष पर है।

बुधवार को यहां 1,96,227 मामले दर्ज होने के साथ एक-दिवसीय मामले की सबसे बड़ी संख्या का विश्व रिकॉर्ड बना था। इसके अलावा रोगियों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या भी 100,000 से अधिक हो गई।

एसडीजे/वीएवी

Created On :   5 Dec 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story