राजस्थान में कोरोना से पहली मौत

First death from Corona in Rajasthan
राजस्थान में कोरोना से पहली मौत
राजस्थान में कोरोना से पहली मौत
हाईलाइट
  • राजस्थान में कोरोना से पहली मौत

जयपुर, 26 मार्च (आईएएनएस)। राजस्थान में गुरुवार को कोरोना से पहली मौत हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि भीलवाड़ा में नारायण सिंह (73) की मौत हुई है, जो डायलिसिस पर थे और कई बीमारियों से पीड़ित थे।

राजस्थान के स्वास्थ मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि सिंह को रक्तचाप, सांस लेने में तकलीफ और किडनी की समस्या थी। वह हीमोडायलिसिस पर थे और उन्हें मस्तिष्काघात हुआ था। उन्हें बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कई डॉक्टर और स्टॉफ चार मार्च से 11 मार्च के दौररान हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सिंह की सेहत में जब सुधार नहीं हुआ तो उन्हें घर भेज दिया गया।

शर्मा ने कहा कि बांगड़ अस्पताल के डॉक्टर आलोक मित्तल और अस्पताल के अन्य स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो वहां इलाज करा चुके सभी मरीजों का पता किया गया और उनकी जांच की गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सिंह से भी संपर्क किया और वह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

स्वास्थ्य अधिकारियों का हालांकि कहना है कि सिंह की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई है, क्योंकि मस्तिष्काघात और किडनी फेल होने के कारण वह पहले से कोमा में थे।

Created On :   26 March 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story