फ्रांस कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम कुछ हफ्तों में शुरू हो सकता है

France Kovid-19 vaccination program to begin in a few weeks
फ्रांस कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम कुछ हफ्तों में शुरू हो सकता है
फ्रांस कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम कुछ हफ्तों में शुरू हो सकता है
हाईलाइट
  • फ्रांस कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम कुछ हफ्तों में शुरू हो सकता है

पैरिस, 4 दिसंबर (आईएएनएस) फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने कहा कि तीन-चरण का कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम कुछ हफ्तों में शुरू किया जाएगा और लोगों को यह नि:शुल्क दिया जाएगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, महामारी की स्थिति पर एक साप्ताहिक ब्रीफिंग में कास्टेक्स ने गुरुवार को कहा कि वैक्सीनेशन अभियान को धीरे-धीरे सरल तरीके के अनुसार लागू किया जाएगा : प्राथमिकता सबसे कमजोर लोगों को दी जाती है और उन लोगों में रोग की गंभीरता की संभावना होती है।

पहले चरण में 10 लाख लोगों को शामिल किया जाएगा, यह जनवरी की शुरुआत में शुरू होगा और जोखिम को देखते हुए नसिर्ंग होम में बुजुर्गों और उनके मेडिकल स्टाफ को लक्षित किया जाएगा।

वहीं फरवरी में दूसरे चरण में सरकार 1.4 करोड़ लोगों को वैक्सीनेशन में शामिल कर सकती है, इनमें बुजुर्ग, उम्र से संबंधित स्वास्थ्य जोखिमों या पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोग होंगे। आम जनता के लिए व्यापक वैक्सीनेशन वसंत ऋतु के लिए योजनाबद्ध है।

कास्टेक्स ने संवाददाताओं से कहा, वैक्सीन उपलब्ध होते ही हम पहले वैक्सीनेशन के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि फ्रांस ने विभिन्न दवा कंपनियों से 10 करोड़ लोगों के लिए कुछ 20 करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया है।

एमएनएस-एसकेपी

Created On :   4 Dec 2020 11:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story