गुरुग्राम प्रशासन ने कोविड संबंधी जानकारी के लिए एप लॉन्च किया

Gurugram administration launched app for information related to Kovid
गुरुग्राम प्रशासन ने कोविड संबंधी जानकारी के लिए एप लॉन्च किया
गुरुग्राम प्रशासन ने कोविड संबंधी जानकारी के लिए एप लॉन्च किया
हाईलाइट
  • गुरुग्राम प्रशासन ने कोविड संबंधी जानकारी के लिए एप लॉन्च किया

गुरुग्राम, 24 नवंबर (आईएएनएस)। कोविड-19 महमारी से लड़ने और सभी आवश्यक जानकारियां देने के मकसद से गुरुग्राम जिला प्रशासन ने कोविड जीजीएन डॉट कॉम नामक एक पोर्टल लॉन्च किया है।

जीसी3 एंड्रॉयड मोबाइल एप्लीकेशन पर ये सभी जरूरी जानकारियां होंगी। जीसी3 का तात्पर्य गुरुग्राम कोविड कॉम्बैट कॉम्पेनियन से है, जो डाउनलोड किए जाने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

गुरुग्राम प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल पोर्टल में परीक्षण केंद्र, हेल्पलाइन नंबर, एम्बुलेंस हेल्पलाइन नंबर, अस्पतालों में बेडों की उपलब्धता, अस्पतालों का लोकेशन, सामान्य सांख्यिकीय रिपोर्ट, टेस्ट की कीमत, कोविड-19 के मरीजों की संख्या इत्यादि से जुड़ी जानकारी मौजूद है।

अधिकारियों ने कहा कि इस पोर्टल और एप्लीकेशन की उपयोगिता को बढ़ाने के लिए कोविड मैनेजमेंट से संबंधित जरूरी अन्य जानकारियों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।

एएसएन/एसजीके

Created On :   24 Nov 2020 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story