भारतीय और विश्व के लोगों ने कोविड-19 के प्रसार के पिछे विदेशी शक्ति बताया: सर्वे

Indian and people of the world told foreign power behind the spread of Kovid-19: Survey
भारतीय और विश्व के लोगों ने कोविड-19 के प्रसार के पिछे विदेशी शक्ति बताया: सर्वे
भारतीय और विश्व के लोगों ने कोविड-19 के प्रसार के पिछे विदेशी शक्ति बताया: सर्वे
हाईलाइट
  • भारतीय और विश्व के लोगों ने कोविड-19 के प्रसार के पिछे विदेशी शक्ति बताया: सर्वे

नई दिल्ली, 24 मार्च (आईएएनएस)। आईएएनएस सी-वोटर गैलप इंटरनेशनल एसोसिएशन कोरोना ट्रैकर 1 के अनुसार, कोविड-19 पर एक विशेष पहले वैश्विक सर्वेक्षण में 45 प्रतिशत भारतीयों का मानना है कि एक विदेशी शक्ति या अन्य बल का कोरोनावायरस के प्रसार में हाथ है।

हालांकि 33 फीसदी भारतीयों ने इसे मानने से इन्कार किया, लेकिन 45 फीसदी का मानना है कि यह एक साजिश है।

इस बीच, 44.5 प्रतिशत ने कहा यह एक विदेशी शक्ति या अन्य बल जानबूझकर कोरोनावायरस के प्रसार का कारण बन रहा है।

यह पूछे जाने पर कि इसके पीछे कौन हो सकता हैं, जिसमें 75.1 प्रतिशत लोगों ने चीन को दोषी ठहराया।

भारतीय अकेले नहीं हैं जो इसको षड्यंत्र की तरह देख रहा है। बल्कि वैश्विक स्तर पर 36 प्रतिशत लोगों का यही मानना है कि एक विदेशी शक्ति या अन्य बल जानबूझकर कोरोनावायरस के प्रसार का कारण बन रहा है।

अन्य देशों में जर्मनी 18 प्रतिशत, अमेरिका में 21 प्रतिशत, इटली में 20 प्रतिशत, पाकिस्तान में 23 प्रतिशत और फ्रांस में 29 प्रतिशत लोगों का यही मानना है। इक्वाडोर जैसे देशों इसको मानने वालों की संख्या 52 प्रतिशत है।

इस सर्वेक्षण को दुनिया भर के 22 देशों में किया गया था। जिसमें प्रत्येक देश में पुरुषों और महिलाओं के विचार टेलीफोन, ऑनलाइन और इंटरव्यू के माध्यम से जाना गया।

इस सर्वेक्षण के लिए विश्व स्तर पर 20,000 से अधिक साक्षात्कार आयोजित किए गए थे।

Created On :   24 March 2020 8:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story