कनिका का रिपोर्ट तीसरी बार पॉजिटिव

Kanikas report positive for the third time
कनिका का रिपोर्ट तीसरी बार पॉजिटिव
कनिका का रिपोर्ट तीसरी बार पॉजिटिव
हाईलाइट
  • कनिका का रिपोर्ट तीसरी बार पॉजिटिव

लखनऊ, 25 मार्च (आईएएनएस)। बालीवुड सिंगर कनिका कपूर की रिपोर्ट तीसरी बार पॉजिटिव आई है। उनमें संक्रमण का प्रकोप बना हुआ है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। शेष दो की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

लखनऊ में पीजीआई में भर्ती गायिका कनिका कपूर की जांच रिपोर्ट एक बार फिर से पॉजिटिव आई है। हालांकि उसे किसी तरह की दिक्कत नहीं बताई जा रही है।

पीजीआई के निदेशक प्रो़ आरके धीमान ने बताया कि अभी कनिका के टेस्ट में पॉजिटिव है। उनका उपचार जब तक जारी रहेगा जब तक र्पिोट निगेटिव नहीं आ जाती है। दो बार निगेटिव र्पिोट के बाद उनके बारे में कुछ कहा जाएगा।

उधर, पीजीआइ में भर्ती कोरोना पॉजिटिव बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की देखभाल के लिए हर समय एक नर्स तैनात रहती है। चार-चार घंटे पर नसरे की शिट बदलती हैं। यह नसेर्ं ही उन्हें दवा खिलाती हैं और अन्य चीजों का ध्यान रखती हैं।

नसरे को पीपीई किट पहननी पड़ती है। उसे पहनने में ही काफी समय लगता है और ड्यूटी खत्म होने के बाद उतारने में अत्यंत सावधानी बरतनी पड़ती है। क्योंकि शरीर के किसी भी भाग से किट का बाहरी हिस्सा न छू जाए।

Created On :   25 March 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story