ईरान में कोविड-19 मौत का आंकड़ा 50,000 से अधिक पहुंचा

Kovid-19 death toll in Iran reaches more than 50,000
ईरान में कोविड-19 मौत का आंकड़ा 50,000 से अधिक पहुंचा
ईरान में कोविड-19 मौत का आंकड़ा 50,000 से अधिक पहुंचा
हाईलाइट
  • ईरान में कोविड-19 मौत का आंकड़ा 50
  • 000 से अधिक पहुंचा

तेहरान, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। ईरान में कोविड-19 के अब तक कुल 10,28,986 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं अब तक 50,016 लोगों की जान जा चुकी है। यह जानकारी ईरान के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय से मिली।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय की प्रवक्ता सिमा सादत लारी ने शनिवार को दैनिक ब्रीफिंग में कहा कि, पिछले 24 घंटों में और 321 मौतों के साथ 12,151 नए कोविड-19 संक्रमणों की पुष्टि की गई। नए संक्रमितों में से 1,562 को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

उन्होंने आगे कहा, देश में शनिवार को 719,708 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, वहीं 5,817 अन्य की हालत गंभीर है।

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने इसी दिन देश भर में कोविड-19 संक्रमण के स्तर में महत्वपूर्ण कमी की सूचना दी थी।

रूहानी ने कोरोनावायरस के प्रबंधन और लड़ाई के लिए राष्ट्रीय मुख्यालय की एक ऑनलाइन बैठक में कहा, दो सप्ताह पहले तक 160 रेड जोन की तुलना में हमने अब लोगों के प्रयासों और पालन के साथ उन्हें 64 रेड जोन तक सीमित कर दिया है।

हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि सात काउंटियों में संक्रमण की दर बढ़ रही है।

एमएनएस

Created On :   7 Dec 2020 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story