फ्रांस में कोविड-19 से होने वाली मौतें 55 हजार से अधिक हुई

Kovid-19 deaths in France exceeded 55 thousand
फ्रांस में कोविड-19 से होने वाली मौतें 55 हजार से अधिक हुई
फ्रांस में कोविड-19 से होने वाली मौतें 55 हजार से अधिक हुई
हाईलाइट
  • फ्रांस में कोविड-19 से होने वाली मौतें 55 हजार से अधिक हुई

पेरिस, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। फ्रांस में महामारी की शुरुआत के बाद से कोविड-19 के कारण देश में 55,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों के अनुसार, कोविड से यूरोप का सबसे अधिक प्रभावित देश फ्रांस है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी सेंट पब्लिक के बयान के हवाले से कहा, देश में कुल मौत का आंकड़ा वर्तमान में 55,155 है, जिनमें से 175 मौतें पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए हैं।

एजेंसी ने बयान में कहा कि इसी अवधि में और 11,022 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनके साथ कुल आंकड़े 2,292,497 तक बढ़ गए हैं।

फ्रांस तीन-स्तरीय वैक्सीनेशन अभियान की योजना बना रहा है, जिसमें शुरुआत नसिर्ंग होम और उनके कर्मचारियों से होगी और उसके बाद लाखों निवासियों को अगले साल की शुरुआत में वैक्सीन दी जाएगी।

एमएनएस-एसकेपी

Created On :   7 Dec 2020 7:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story