इजराइल में कोविड-19 लॉकडाउन में ढील, फिर से खुलने जा रहे मॉल, संग्रहालय

Kovid-19 in Israel relaxed in lockdown, malls, museums to reopen
इजराइल में कोविड-19 लॉकडाउन में ढील, फिर से खुलने जा रहे मॉल, संग्रहालय
इजराइल में कोविड-19 लॉकडाउन में ढील, फिर से खुलने जा रहे मॉल, संग्रहालय
हाईलाइट
  • इजराइल में कोविड-19 लॉकडाउन में ढील
  • फिर से खुलने जा रहे मॉल
  • संग्रहालय

येरूसलम, 26 नवंबर (आईएएनएस)। इजराइल फिर से प्रमुख शॉपिंग मॉल, बाजार और संग्रहालय खोलने जा रहा है। यहां के कोरोना मंत्रिमंडल ने गुरुवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि राज्य के प्रधानमंत्री कार्यालय और स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन्हें फिर से खोलने की अनुमति देने का फैसला किया है।

18 सितंबर से इजराइल में पूर्ण लॉकडाउन शुरू होने के बाद पहली बार इन जगहों को फिर से खोल दिया जाएगा। यह रोक कोविड -19 महामारी में तेजी को देखते हुए लगाई गई थी।

प्रतिबंधों में मिली ढील शुक्रवार से प्रभावी होगी। इसके लिए पायलट प्रोग्राम के तहत 6 प्रमुख इनडोर शॉपिंग मॉल और वित्त तथा अर्थव्यवस्था मंत्रालयों द्वारा चुने गए 9 मॉल शामिल होंगे। इन पर भीड़ को रोकने जैसे नियम लागू रहेंगे।

इसके अलावा शुक्रवार को 4 प्रमुख संग्रहालयों को फिर से खोल दिया जाएगा, साथ ही 3 और संग्रहालयों का चुनाव संस्कृति मंत्रालय द्वारा किया जाएगा।

एसडीजे/जेएनएस

Created On :   26 Nov 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story