कोविड-19 : नोएडा की सोसायटी 3 दिन के लिए लॉकडाउन

Kovid-19: Society of Noida lockdown for 3 days
कोविड-19 : नोएडा की सोसायटी 3 दिन के लिए लॉकडाउन
कोविड-19 : नोएडा की सोसायटी 3 दिन के लिए लॉकडाउन
हाईलाइट
  • कोविड-19 : नोएडा की सोसायटी 3 दिन के लिए लॉकडाउन

नोएडा, 24 मार्च (आईएएनएस)। गौतमबुद्ध नगर की एक ऊंची इमारतों वाली सोसायटी के एक निवासी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सोसायटी को तीन दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है।

नोएडा के सेक्टर-137 स्थित लॉजिक्स ब्लॉसम काउंटी के एक निवासी में कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद यह प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

अधिकारियों ने मंगलवार सुबह इस सोसायटी को 26 मार्च तक के लिए सील कर दिया है। जिला अधिकारी ने अपने आदेश में कहा है, 26 मार्च की सुबह 10 बजे तक किसी को भी सोसायटी में प्रवेश करने और बाहर आने की अनुमति नहीं है।

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा, एहतियात के तौर पर सोसायटी को बंद किया गया है। 26 मार्च को खोलने से पहले पूरी सोसायटी को सेनिटाइज किया जाएगा।

इससे पहले गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने डेनमार्क से लौटे दो लोगों में परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद निराला ग्रेंडेर को बंद कर दिया था। इसके अलावा सुपरटेक केपटाउन को भी बंद किया था।

मंगलवार तक देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 500 से ज्यादा हो गई और देश में 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

Created On :   24 March 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story