रूस में एक दिन में दर्ज हुए कोविड के रिकॉर्ड 28,782 नए मामले

Kovid records 28,782 new cases filed in Russia in one day
रूस में एक दिन में दर्ज हुए कोविड के रिकॉर्ड 28,782 नए मामले
रूस में एक दिन में दर्ज हुए कोविड के रिकॉर्ड 28,782 नए मामले
हाईलाइट
  • रूस में एक दिन में दर्ज हुए कोविड के रिकॉर्ड 28
  • 782 नए मामले

मॉस्को, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। रूस में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 28,782 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो अब तक के सबसे अधिक दैनिक मामले हैं। यह जानकारी देश के कोविड-19 रिस्पॉन्स सेंटर ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, देश में महामारी के दौरान 2,431,731 कोरोनावायरस संक्रमण दर्ज किए गए हैं। रूस संक्रमण के मामले में दुनिया में चौथे स्थान पर है।

इसी बीच संक्रमण से 508 नई मौतें दर्ज हुई हैं, जिससे मृतकों की संख्या 42,684 हो गई।

रिस्पॉन्स सेंटर ने कहा कि देश में सबसे प्रभावित क्षेत्र मॉस्को है, जहां 7,993 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिनके साथ यहां संक्रमणों की संख्या 640,050 हो गई है।

सेंटर के अनुसार, पिछले दिन और 27,644 लोग इससे उबरे हैं, जिनके साथ रिकवर हुए लोगों की संख्या 1,916,396 हो गई है।

देश भर में अब तक 7.87 करोड़ से अधिक कोविड-19 परीक्षण किए जा चुके हैं।

एमएनएस-एसकेपी

Created On :   7 Dec 2020 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story