कोविड1-9 : प्रसाद ने कहा, कर्मचारियों को घर से काम करनें दें आईटी कंपनियां

Kovid1-9: Prasad said, let IT companies make employees work from home
कोविड1-9 : प्रसाद ने कहा, कर्मचारियों को घर से काम करनें दें आईटी कंपनियां
कोविड1-9 : प्रसाद ने कहा, कर्मचारियों को घर से काम करनें दें आईटी कंपनियां
हाईलाइट
  • कोविड1-9 : प्रसाद ने कहा
  • कर्मचारियों को घर से काम करनें दें आईटी कंपनियां

नई दिल्ली, 20 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर आईटी व आउटसोर्सिग कंपनियों से अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने की अपील की है।

प्रसाद ने संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा, कई आईटी कंपनियों के लिए घर से काम करने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मैं कर्मचारियों से इसका स्वागत करने का आग्रह करता हूं। मैं भारत की सभी आउटसोर्सिग एजेंसियों से आग्रह करता हूं कि वे प्रधानमंत्री मोदी के सोशल डिस्टेंशिंग के आह्वान का सम्मान करें। हमें कोरोना वायरस के अभिशाप से मिलकर लड़ना है।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के रविवार को शाम 5 बजे ताली बजाकर कोरोना योद्धाओं को सलामी देने के आग्रह का सभी आईटी पेशेवरों से सम्मान करने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में रविवार को जनता कर्फ्यू की घोषणा की है।

Created On :   20 March 2020 12:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story