एलजी ने जारी किया नया 4के प्रोजेक्टर, मिलेगा ट्रिपल ईमेज एडजस्टमेंट फीचर

LG released new 4K projector, will get triple image adjustment feature
एलजी ने जारी किया नया 4के प्रोजेक्टर, मिलेगा ट्रिपल ईमेज एडजस्टमेंट फीचर
एलजी ने जारी किया नया 4के प्रोजेक्टर, मिलेगा ट्रिपल ईमेज एडजस्टमेंट फीचर
हाईलाइट
  • एलजी ने जारी किया नया 4के प्रोजेक्टर
  • मिलेगा ट्रिपल ईमेज एडजस्टमेंट फीचर

सोल, 24 नवंबर (आईएएनएस)। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स दक्षिण कोरिया में एक नए सिनेमा प्रोजेक्टर लेकर आया है, जो महामारी के दौरान घर पर मनोरंजन के अनुभव को कई गुना बेहतर बनाने की दिशा में कारगर साबित हो सकता है।

योपहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एलजी सिनेबीम लेजर 4के के नए मॉडल में एचयू810पीडब्ल्यू को ट्रिपल ईमेज एडजस्टमेंट फीचर के साथ जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स को इंस्टॉलमेंट के कई ऑप्शन मिलेंगे। इसकी कीमत 3,400 डॉलर रखी गई है।

कमरे के किसी एक कोने में रखे जाने के बावजूद भी यह नया प्रोजेक्टर एक रेक्टेंगल स्क्रीन क्रिएट करने में सक्षम है, जिससे प्रक्षेप तिरछा बनता है।

कंपनी ने कहा, इसमें क्षतिज और उध्र्वाधर लेंस शिफ्ट और 1.6 गुना अधिक जूम रेशियो के साथ स्क्रीन में इजाफा प्रोडक्ट के आसान संरेखण में मददगार है।

यह प्रोजेक्टर 2,700 एएनएसआई लुमेन ब्राइटनेस के साथ 300 इंच तक 4के रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। इसे आईरिस मोड के साथ पेश किया गया है, जो कमरे में रोशनी की मात्रा का पता लगाता है और उस हिसाब से ब्राइटनेस को एडजस्ट करता है। इसमें एडेप्टिव कॉन्ट्रास्ट टेक्न ोलॉजी भी है, जो हर एक फ्रेम को स्वचालित ढंग से समायोजित करता है ताकि बेहतर रेशियो प्रदान किया जा सके।

यह एलजी के वेबओएस प्लेटफॉर्म पर चलता है, जिसमें यूजर्स को इंटरनेट कनेक्शन के साथ कई तरह के स्ट्रीमिंग सर्विस को देखने की अनुमति मिलती है जैसे कि यूट्यूब।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   24 Nov 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story