मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह कोरोना पॉजिटिव

Manipur Chief Minister Biren Singh Corona positive
मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह कोरोना पॉजिटिव
मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह कोरोना पॉजिटिव
हाईलाइट
  • मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह कोरोना पॉजिटिव

इंफाल, 15 नवंबर (आईएएनएस)। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं। उन्होंने रविवार को खुद यह जानकारी दी।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं। मेरे संपर्क में हाल-फिलहाल जो भी आए हैं, मैं उन सभी से सेल्फ-आइसोलेट होने और टेस्ट कराने की अपील करता हूं।

एक फेसबुक पोस्ट में, बीरेन सिंह ने लिखा, दोस्तो, मैं कुछ लक्षणों के बाद आज कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया। बीते कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उनसे टेस्ट कराने की अपील करता हूं। इस समय में ठीक महसूस कर रहा हूं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार, 59 वर्षीय मुख्यमंत्री अभी होम आइसोलेशन में हैं।

मणिपुर में कोरोनावायरस से अबतक 21,636 लोग संक्रमित हुए हैं और इनमें से 218 की मौत हो गई है।

आरएचए/एसजीके

Created On :   15 Nov 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story