भोपाल-इंदौर में आज से रात 10 बजे तक खुलेंगे बाजार

Markets will open in Bhopal-Indore from 10pm till today
भोपाल-इंदौर में आज से रात 10 बजे तक खुलेंगे बाजार
भोपाल-इंदौर में आज से रात 10 बजे तक खुलेंगे बाजार
हाईलाइट
  • भोपाल-इंदौर में आज से रात 10 बजे तक खुलेंगे बाजार

भोपाल/इंदौर, (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और व्यावसायिक नगरी इंदौर में सोमवार से रात 10 बजे तक बाजार खुले रहेंगे। अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण बाजार रात आठ बजे तक खुल रहे थे।

भोपाल के जिलाधिकारी अविनाश लवानिया ने रविवार की रात को जारी आदेश में कहा है कि राजधानी में सभी दुकानें, कार्यालय, व्यावसायिक संस्थान आदि रात्रि 10 बजे तक खुले रहेंगे। वहीं रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक सभी प्रतिष्ठान आवश्यक तौर पर बंद रहेंगे।

इसी तरह इंदौर के जिलाधिकारी मनीष सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि इंदौर नगर निगम क्षेत्र एवं महू कैंटोनमेंट एवं नगरी क्षेत्र में दुकानें तथा व्यावसायिक संस्थान रेस्टोरेंट रात्रि 10 बजे तक खुले रह सकेंगे। जारी आदेश में कहा गया है कि पूर्व में दुकानें व्यावसायिक संस्थान एवं रेस्टोरेंट आदि गतिविधियां संचालित करने की अनुमति रात्रि आठ बजे तक दी गई थी। अब यह गतिविधियां प्रात: छह बजे से रात्रि 10 बजे तक संचालित की जा सकेंगी।

एसएनपी-एसकेपी

Created On :   7 Dec 2020 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story