मोडर्ना ने अमेरिका, यूरोपीय रेगुलेटर्स से कोरोना वैक्सीन के प्रयोग के लिए अनुमति मांगी

Moderna asks US, European regulators permission to use corona vaccine
मोडर्ना ने अमेरिका, यूरोपीय रेगुलेटर्स से कोरोना वैक्सीन के प्रयोग के लिए अनुमति मांगी
मोडर्ना ने अमेरिका, यूरोपीय रेगुलेटर्स से कोरोना वैक्सीन के प्रयोग के लिए अनुमति मांगी
हाईलाइट
  • मोडर्ना ने अमेरिका
  • यूरोपीय रेगुलेटर्स से कोरोना वैक्सीन के प्रयोग के लिए अनुमति मांगी

न्यूयार्क, 30 नवंबर (आईएएनएस)। मोडर्ना इंक ने सोमवार को घोषणा कर कहा कि वह कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन प्रयोग की इजाजत के लिए अमेरिकी और यूरोपीय नियामकों से अनुमति की प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ रहा है। मोडर्ना कोविड-19 वैक्सीन 94 प्रतिशत तक प्रभावी है।

इससे बमुश्किल एक सप्ताह पहले फाइजर और इसके जर्मन सहयोगी बायो एन टेक ने अमेरिकी नियामक के समक्ष स्वीकृति के लिए आवेदन दाखिल किया था। 2020 के अंत तक, मोडर्ना को उम्मीद है कि उसके पास उपलब्ध एमआरएनए-1273 वैक्सीन का करीब 20 मिलियन डोज उपलब्ध होगा। इसके साथ ही यह वैश्विक स्तर तक 2020 तक 500 मिलियन से लेकर एक अरब डोज को तैयार करने की दिशा में बढ़ रहा है।

मोडर्ना ने यूएस नेशनल इंटिस्यूट ऑफ हेल्थ के साथ समझौता किया है और इस सप्ताहांत इसके अंतिम बैच का परिणाम आया, जिससे पता चला की यह वैक्सीन 94 प्रतिशत तक प्रभावी है।

आरएचए/एएनएम

Created On :   30 Nov 2020 4:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story