जम्मू-कश्मीर में कोरोना के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी

More recovery from new corona cases in Jammu and Kashmir
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर में कोरोना के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी

श्रीनगर, 22 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू और कश्मीर में हाल के दिनों में पहली बार कोरोनावायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी देखी गई। रविवार को 579 रोगियों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जबकि 564 नए मरीज कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए।

एक आधिकारिक बुलेटिन के अनुसार, कुल 564 नए मामलों में से 274 जम्मू से जबकि 290 कश्मीर डिवीजन से दर्ज किए गए।

इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश की कुल संख्या 1,06,548 तक पहुंच गई, जबकि इस बीमारी से रिकवर होने वालों की कुल संख्या 99,219 बताई गई है।

रविवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में जम्मू और कश्मीर में कोविड-19 से 5 लोगों की मौत हुई जिसके साथ ही मरने वालों का कुल आंकड़ा अब तक 1,629 हो गया है।

सक्रिय मामलों की संख्या 5,700 है, जिनमें से 1,918 जम्मू संभाग से हैं और 3,782 कश्मीर से हैं।

एसकेपी

Created On :   22 Nov 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story