चीन में कोविड-19 के नए घरेलू मामले न आना बड़ी सफलता : डब्ल्यूएचओ

New domestic cases of Kovid-19 in China missing big success: WHO
चीन में कोविड-19 के नए घरेलू मामले न आना बड़ी सफलता : डब्ल्यूएचओ
चीन में कोविड-19 के नए घरेलू मामले न आना बड़ी सफलता : डब्ल्यूएचओ
हाईलाइट
  • चीन में कोविड-19 के नए घरेलू मामले न आना बड़ी सफलता : डब्ल्यूएचओ

बीजिंग, 20 मार्च (आईएएनएस)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेद्रोस अधानोम गेब्रेसुस ने कोविड-19 प्रतिनिधिमंडल की ब्रीफिंग में 19 मार्च को कहा कि चीन में पहली बार कोई नया घरेलू पुष्ट मामला सामने नहीं आया है, जो एक उल्लेखनीय सफलता है।

टेद्रोस ने कहा कि वर्तमान में विश्व के 70 प्रतिशत से अधिक देशों व क्षेत्रों ने कोविड-19 के मुकाबले के लिए राष्ट्रीय आपात परियोजना बनाई है। 89 प्रतिशत देशों व क्षेत्रों को प्रयोगशाला में वायरस की जांच करने की क्षमता होती है। साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 68 देशों व क्षेत्रों को व्यक्तिगत रक्षात्मक उपकरण दिए, और 120 देशों व क्षेत्रों को 15 लाख डायग्नोस्टिक किट भेजे। उन के अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कुछ चीनी आपूर्तिकर्ताओं के साथ समझौते किए हैं। वे विश्व स्वास्थ्य संगठन को संबंधित सामान का निर्यात कर सकेंगे।

टेद्रोस ने विश्व के विभिन्न देशों से अच्छी तरह से तैयारी करने की अपील की, चाहे कोविड-19 आया है या नहीं।

गौरतलब है कि चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, चीन के 31 प्रांतों (स्वायत्त प्रदेशों व केंद्र शासिक शहरों) और शिनच्यांग उत्पादन व निर्माण कोर में निरंतर दो दिन तक कोविड-19 का कोई नया घरेलू पुष्ट मामला नहीं आया है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Created On :   20 March 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story