ब्रुनेई में कोविड का कोई भी नया मामला नहीं हुआ दर्ज

No new case of Kovid has been registered in Brunei
ब्रुनेई में कोविड का कोई भी नया मामला नहीं हुआ दर्ज
ब्रुनेई में कोविड का कोई भी नया मामला नहीं हुआ दर्ज
हाईलाइट
  • ब्रुनेई में कोविड का कोई भी नया मामला नहीं हुआ दर्ज

बंदर सेरी बेगावान, 26 नवंबर (आईएएनएस)। ब्रुनेई में गुरुवार को कोविड-19 के किसी भी नए मामले की पुष्टि नहीं हुई है, जिसके चलते यहां मामलों की संख्या 150 पर बनी हुई है।

ब्रुनेई के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि इस दौरान कोई भी रिकवरी भी दर्ज नहीं हुई है, जिसके चलते ठीक हुए मरीजों की संख्या भी 145 पर बनी हुई है। यहां के नेशनल आइसोलेशन सेंटर में दो सक्रिय मामलों का इलाज फिलहाल जारी है, जिनकी पुष्टि 23 और 24 नवंबर को हुई थी।

6 मई, 2020 को स्थानीय संक्रमण के आखिरी मामले के दर्ज होने के बाद से कुल नौ आयातित मामलों की पुष्टि हुई है। वर्तमान समय में ब्रुनेई में पिछले 204 दिन से कोविड के किसी भी स्थानीय संक्रमण के मामले की पुष्टि नहीं हुई है।

इस बीच, सरकार द्वारा प्रदान किए गए निगरानी केंद्रों में 565 लोग आइसोलेशन की जरूरी प्रक्रिया में से होकर गुजर रहे हैं, जो विदेश की यात्रा करने के बाद हाल ही में अपने देश को लौटे हैं।

ब्रुनेई में कोविड-19 की चपेट में आकर तीन मरीजों की जानें चली गई हैं।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   26 Nov 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story