पंजाब में कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 29 हुई

By - Bhaskar Hindi |24 March 2020 8:30 PM IST
पंजाब में कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 29 हुई
हाईलाइट
- पंजाब में कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 29 हुई
चंडीगढ़, 24 मार्च (आईएएनएस)। पंजाब में मंगलवार को कोरोनावायरस के छह नए पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद राज्य में इस बीमारी से ग्रस्त रोगियों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। इसमें एक व्यक्ति की मौत भी हुई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि तीन नए मामले एसबीएस नगर से सामने आए हैं और वे उस व्यक्ति के परिवार के सदस्य हैं, जिसकी पिछले सप्ताह कोरोना के कारण मौत हो गई थी।
एसबीएस नगर में राज्य में सर्वाधिक 18 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। उसके बाद मोहाली में पांच और जालंधर में तीन पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि 28 मामले सरकारी अस्पतालों में आइसोलेशन में रखे गए हैं और उनकी हालत स्थिर है।
Created On :   24 March 2020 8:30 PM IST
Next Story