स्पेाटिफाई में सब्सक्रिप्शन बेस्ड पॉडकास्ट सर्विस पर चल रहा काम

Ongoing work on subscription-based podcast service at Spotify
स्पेाटिफाई में सब्सक्रिप्शन बेस्ड पॉडकास्ट सर्विस पर चल रहा काम
स्पेाटिफाई में सब्सक्रिप्शन बेस्ड पॉडकास्ट सर्विस पर चल रहा काम
हाईलाइट
  • स्पेाटिफाई में सब्सक्रिप्शन बेस्ड पॉडकास्ट सर्विस पर चल रहा काम

सैन फ्रांसिस्को, 7 नवंबर (आईएएनएस)। स्वीडिश म्यूजिक स्ट्रीमिंग कंपनी स्पोटिफाई की योजना एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड पॉडकास्ट सर्विस को लॉन्च करने की है, जिसमें एक मासिक शुल्क के आधार पर ऑरिजिनल और एक्सक्लूसिव एपिसोड्स का आनंद लिया जा सकेगा।

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने एक सर्वे की शुरुआत की है, जिसमें लोगों से स्पोटिफाई प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के तहत पॉडकास्ट सर्विस पर उनके विचार पूछे गए हैं।

वैरायटी इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म के एंड्रयू वॉलेनस्टीन ने इस सर्वे पर गौर फरमाया, जिसमें इस ओर इशारा किया गया है कि स्पोटिफाई चार तरह के पॉडकास्ट सब्सक्रिप्शन प्लान पर विचार कर रहा है, जिसकी कीमत प्रति महीने के हिसाब से 3 से 8 डॉलर (लगभग 222 रुपये से 592) आंकी गई है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है, सबसे ज्यादा महंगे वाले प्लान में कई एक्सक्लूसिव कंटेंट शामिल होंगे, कई एपिसोड्स रहेंगे, विज्ञापन नहीं रहेंगे।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   7 Nov 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story