इटली में कोविड के 25 हजार से ज्यादा नए मामले, अब तक 41,750 मौतें

Over 25 thousand new cases of Covid in Italy, 41,750 deaths so far
इटली में कोविड के 25 हजार से ज्यादा नए मामले, अब तक 41,750 मौतें
इटली में कोविड के 25 हजार से ज्यादा नए मामले, अब तक 41,750 मौतें
हाईलाइट
  • इटली में कोविड के 25 हजार से ज्यादा नए मामले
  • अब तक 41
  • 750 मौतें

रोम, 10 नवंबर (आईएएनएस) इटली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 25,271 नए कोरोनावायरस मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इसी अवधि में और 356 मौतें दर्ज की गई हैं। नए मामलों के साथ संक्रमण के कुल मामले 960,373 तक पहुंच गए और मौतों की संख्या 41,750 तक पहुंच गई। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिन सामने आए 32,616 नए मामलों की तुलना में सोमवार के आंकड़े में मामूली गिरावट दर्ज की गई।

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 573,334 है, जिनमें से अधिकांश (542,849) वर्तमान में घर पर आइसोलेशन में हैं।

नए डेटा के अनुसार, अस्पतालों में आईसीयू में भर्ती मरीजों की संक्या 2,849 हो गई।

अब्रुज्जो के गवर्नर मार्को मार्सिलियो ने सोमवार को एन्सा समाचार एजेंसी को बताया, अब्रुज्जो, अम्ब्रिया, तोस्काना, लिगुरिया और बेसिलिकाटा के क्षेत्रों को ऑरेंज जॉन घोषित किया जाएगा, जिसका यह अर्थ है कि वहां अब मध्यम स्तर का जोखिम है।

राज्यपाल ने कहा, शाम को जिस प्रावधान पर हस्ताक्षर होने वाले हैं, वह बुधवार तक लागू हो जाएगा।

गौरतलब है कि महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए सरकार ने 7 नवंबर को एक तीन-स्तरीय प्रणाली शुरू की, जिसके तहत देश को तीन क्षेत्रों में विभाजित किया गया है, पीला, यानी कम जोखिम, ऑरेंज यानी मध्यम जोखिम और लाल यानी अधिक जोखिम वाले क्षेत्र।

यह राष्ट्रीय कर्फ्यू रात 10 बजे से लागू किया गया, जो सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। यह प्रणाली 3 दिसंबर तक लागू रहेगी।

अब तक चार क्षेत्रों को रेड जॉन के तहत रखा गया है, लोम्बार्डी, पीडमोंट, एओस्टा वैली, और कैलब्रिया।

एमएनएस/एसजीके

Created On :   10 Nov 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story