कोविड-19 मामले बढ़ता देख पाकिस्तान ने शादियों पर लगाए नए प्रतिबंध

Pakistan imposes new restrictions on weddings as Kovid-19 case increases
कोविड-19 मामले बढ़ता देख पाकिस्तान ने शादियों पर लगाए नए प्रतिबंध
कोविड-19 मामले बढ़ता देख पाकिस्तान ने शादियों पर लगाए नए प्रतिबंध
हाईलाइट
  • कोविड-19 मामले बढ़ता देख पाकिस्तान ने शादियों पर लगाए नए प्रतिबंध

इस्लामाबाद, 9 नवंबर (आईएएनएस)। कोरोनावायरस के नए मामलों की संख्या में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि के चलते पाकिस्तान सरकार ने शादियों को लेकर नए प्रतिबंध लगा दिए हैं। इसके मुताबिक मेहमानों को अब 6-फुट की दूरी पर बैठने जैसे नियम शामिल हैं।

डॉन न्यूज के अनुसार, नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने रविवार को वायरस को फैलने से रोकने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इनके मुताबिक शादी समारोह अब रात 10 बजे तक ही जारी रह सकेंगे। सभी मेहमानों को फेस मास्क पहनना होगा और शादी समारोह के आयोजकों को प्रवेश द्वार पर ही लोगों के बैठने के स्थान/बैठक क्षमता की जानकारी प्रदर्शित करनी होगी। इसके अलावा आयोजकों को डेंगू बुखार के खिलाफ भी एहतियाती कदम उठाना होगा।

प्रवेश द्वार पर सभी आगंतुकों की थर्मल स्कैनिंग करनी होगी। लंच/डिनर बुफे को प्रतिबंधित कर केवल लंच बॉक्स और टेबल पर भोजन सर्व करने की अनुमति दी गई है।

ये नए दिशानिर्देश 20 नवंबर से कराची, लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, मुल्तान, हैदराबाद, गिलगित, मुजफ्फराबाद, मीरपुर, पेशावर, क्वेटा, गुजरांवाला, गुजरात, फैसलाबाद, बहावलपुर और स्वात में लागू किए जाएंगे।

बता दें कि पाकिस्तान में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 3,44,839 और मृत्यु संख्या 6,977 पहुंच चुकी है।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   9 Nov 2020 7:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story